Gopalganj News: घर आने के लिए सऊदी में भटक रहा किताबुद्दीन

अपने घर की माली हालत ठीक करने के लिए सऊदी अरब के जेदा में काम करने गए हथुआ प्रखंड के बड़वा कपरपुरा पंचायत के पिपरा खास निवासी अनवर हुसैन के पुत्र किताबुद्दीन अंसारी वहां फंस कर रह गए हैं। पहले वहां इन्हें काफी समय तक बंधक बना कर रखा। फिर बाद में इन्हें छोड़ दिया गया। किताबुद्दीन के पास घर आने के लिए न तो पैसा है और ना ही उनके पास इनका पासपोर्ट। यह जेदा स्थिति भारतीय दूतावास भी मदद मांगने के लिए गए। लेकिन अभी तक उनको वहां को कोई मदद नहीं मिली। जिससे किताबुद्दीन जदा में फंस कर रह गए हैं। वे अपने घर आने के लिए मदद की गुहार लगाते हुए इधर उधर भटक रहे हैं। वहां काम करने वाले कुछ हम वतन के लोगों के सहारे इनका खाना पानी चल रहा है। इधर अपने बेटे के जदा में फंस जाने से उनके माता पिता सरकार से उन्हें घर वापस पहुंचाने में मदद करने की गुहार लगा रहे हैं।

किताबुद्दीन के पिता अनवर हुसैन बताते हैं कि वह 13 जून 2013 को सऊदी अरब के जेदा में कपिल मोहम्मद असमुद्दीन तालीमाल के यहां काम करने के लिए गया था। वहां काफी समय काम करने के बाद भी पैसा नहीं दिया गया। पैसा मांगने तथा घर जाने देने के कहने पर किताबुद्दीन को बंधक बना लिया गया। फिर बाद में छोड़ दिया गया। उन्होने बताया कि वहां काम करने वाले कुछ हम वतन के लोगों के सहयोग से वहां से निकल कर मदद के लिए किताबुद्दीन जेदा स्थित दूतावास गए। लेकिन अभी तक उन्हें कोई मदद नहीं मिली है। वे कहते हैं कि मेरा बेटा विदेश कमाने के लिए गया था। लेकिन कमाना तो दूर उसे बंधक बनाकर रखा गया। अब उसे इधर उधर भटकने के लिए छोड़ दिया गया है। उन्होने सरकार से अपने बेटे को घर पहुंचाने के लिए मदद करने की गुहार लगायी है।

Ads:






Ads Enquiry