कटेया थाना क्षेत्र के अमेया स्थित ऐतिहासिक हीरमती रानी मंदिर से लूटी गई अति प्राचीन मूर्ति को पुलिस ने बरामद कर लिया है। हालांकि पुलिस इस संबंध में अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।
बीते मंगलवार की रात अमेया स्थित ऐतिहासिक हीरमती रानी मंदिर में लुटेरों ने धावा बोल दिया था। लुटेरे वहां तैनात चौकीदार तथा पुजारी को बंधक बना कर पत्थर की अति प्राचीन मूर्ति लूट कर फरार हो गए थे। लूटी गई मूर्ति की कीमत करोड़ों रुपये बताई जाती है। मूर्ति लूटने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा था। उन्होंने सड़क जाम कर दिया था। तब मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर बीपी आलोक ने जल्द की मूर्ति बरामद करने का आश्वासन दिया था। उस समय ग्रामीणों ने एक ऐलान किया था कि अगर मूर्ति एक सप्ताह के अंदर बरामद नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे। बताया जाता है कि मूर्ति लूट लिए जाने के बाद पुलिस उसे बरामद करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही थी। इस दौरान पुलिस ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कुछ लोगों को हिरासत में भी ले लिया था। आखिरकार पुलिस का यह प्रयास रंग लाया। सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने मूर्ति को बरामद कर लिया है। हालांकि मूर्ति कहां से बरामद हुई है तथा इस घटना में कौन लोग गिरफ्तार किए गए हैं, इसे बताने से पुलिस परहेज कर रही है।