Gopalganj News: सात चरणों के लिए बनाए गए 162 सेक्टर

Tue, 26 Apr 2016

पहले चरण का पंचायत चुनाव शांति से संपन्न होने के बाद प्रशासनिक स्तर पर शेष बने सात चरण के लिए कुल 162 सेक्टर का गठन किया है। अलावा इसके मतदान केन्द्रों पर कड़ी निगरानी के लिए शेष बचे सात चरण में कुल 778 पीसीसीपी टीमों की तैनाती की गयी है।

पंचायत आम निर्वाचन 2016 को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। पहले चरण का चुनाव शांति से गुजरने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है। रविवार के मतदान के बाद शेष बचे जिले के सात चरण के पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन ने पूरी सतर्कता बरतने का निर्देश जारी किया है। चुनाव को देखते हुए प्रत्येक प्रखंड में सेक्टर, जोन व सुपर जोन बनाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। साथ ही बूथों की निगरानी के लिए पीसीसीपी टीम की भी तैनाती की गयी है। जिलाधिकारी व एसपी ने चुनाव हर हाल में शांति से संपन्न कराने को लेकर दिशानिर्देश जारी किया है।

कहां कितने सेक्टर व पीसीसीपी टीम

प्रखंड सेक्टर पीसीसीपी

कटेया 11 43

पंचदेवरी 09 36

हथुआ 16 84

फुलवरिया 08 43

कुचायकोट 24 122

गोपालगंज 12 71

उंचकागांव 12 48

मांझा 15 77

थावे 09 45

बरौली 15 77

सिधवलिया 09 56

बैकुंठपुर 22 76

कुल 162 778

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry