Tue, 26 Apr 2016
आइजी मुजफ्फरपुर के निर्देश पर ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर परिसर में कार्यालय के ऊपर वाच टावर का शिलान्यास एसडीओ सदर मृत्युंजय कुमार और एसडीपीओ मनोज कुमार ने किया। मंदिर पुजारी सुरेश पाण्डेय और हरेंद्र पाण्डेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ वाच टावर का शिलान्यास कराया। बताया जाता है कि वाच टावर का निर्माण हर हाल में अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं। ताकि शारदीय नवरात्र से इसको चालू किया जा सका। इस वाच टावर से दुर्गा मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जाएगी। शिलान्यास के दौरान प्रवीण कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।