Tue, 26 Apr 2016
विजयीपुर प्रखंड के मझवलिया पंचायत के चार मतदान केंद्र फर्जी तरीके से मतदान करने का आरोप लगाते हुए पंचायत के करीब आधा दर्जन मुखिया, बीडीसी, पंच व सरपंच पद के प्रत्याशियों ने जिलाधिकारी से मिलकर इन बूथों पर नए सिरे से मतदान कराने की मांग की। जिलाधिकारी राहुल कुमार को इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए प्रत्याशियों ने कहा कि प्रखंड के मझवलिया पंचायत के चार बूथों पर एक दबंग प्रत्याशी ने मतदान कर्मियों की मिली भगत से फर्जी तरीके से मतदान कराया। प्रत्याशियों ने कहा कि मृत लोगों के पहचान पत्र पर भी इन चार बूथों पर मतदान कराया गया। तमाम प्रत्याशियों ने आरोप लगाया कि चारों बूथों पर गड़बड़ी होने की सूचना बीडीओ व सहित अन्य वरीय पदाधिकारी को दी गयी। लेकिन इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। डीएम से शिकायत दर्ज कराने वालों में सम्पति देवी, सुमन देवी, इनरावती देवी, प्रतिभा देवी, कमलावती देवी, वद्धिचन्द्र गुप्ता व दुर्गावती देवी शामिल थे।