Tue, 26 Apr 2016
विद्युत विभाग के सीएमडी का आदेश भी मांझा के लोगों को समस्या से निजात नहीं दिला सका। सीएमडी ने थावे फीडर को रोटेशन पर रखने का आदेश देते हुए निर्वाध रूप से बिजली की सप्लाई करने का आदेश दिया था। लेकिन इस आदेश के बाद भी थावे फीडर को रोटेशन में रखा जा रहा है। जिससे इस फीडर से मांझा में कई किश्तों में बिजली की सप्लाई हो रही है और मांझा के लोगों की रातें तो बिजली के अभाव में अंधेरे में ही कट रही है। यहां के लोग बताते हैं कि गर्मी का मौसम शुरु होने के बाद तो बिजली आपूर्ति की स्थिति और बिगड़ गयी है। कभी कभार तो यहां पूरी रात बिजली भी गुल रहती है। लोगों ने बताया कि इस संबंध में कई बार विभागीय पदाधिकारियों से शिकायत की गयी। लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। कई किश्तों में मिल रही बिजली से यहां के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है।