आठ चरण में होने वाले पंचायत चुनाव का पांच चरण पूर्ण हो चुका है। इन चरणों में करीब 140 पंचायतों में नामांकन दाखिला व चुनाव चिन्ह आवंटित किये जाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। अबतक हुए नामांकन के आंकड़ों पर गौर करें तो मुखिया पद के लिए सबसे अधिक 25 प्रत्याशी सदर प्रखंड के तिरबिरवां पंचायत में एक दूसरे को चुनौती दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार अनारक्षित महिला कोटि में शामिल इस सीट से मुखिया पद के लिए सबसे अधिक नामांकन पत्र दाखिल किए गए। नामांकन पत्रों की समीक्षा व नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद चुनाव मैदान में कुल 25 प्रत्याशी रह गये हैं। महिला के लिए आरक्षित इस सीट पर 25 महिलाएं चुनाव मैदान में हैं। कोई मोतियों की माला तो कोई बैगन, कोई पुल तो कोई मोमबत्ती लेकर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के प्रयास में लग गया है। अधिक मतदाताओं के होने के कारण प्रशासन भी पशोपेश में है। बहरहाल यहां अंतिम रूप से प्रत्याशियों की संख्या आने के बाद एक ओर प्रचार अभियान जोर पकड़ने में लगा है तो दूसरी ओर प्रशासन चुनाव की तैयारियों में जुट गया है।
सबसे लंबा होगा बैलेट पेपर
तिरबिरवां पंचायत में मुखिया पद के लिए प्रयुक्त होने वाला बैलेट सबसे बड़ा होगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने के बाद भी एक ही पन्ने का बैलेट तैयार किया जाएगा। इस बैलेट पर प्रत्याशियों का नाम तथा उनका चुनाव चिन्ह अंकित होगा। बैलेट लंबा होने के कारण इस पंचायत की सभी बूथों पर अतिरिक्त मतदान पेटिका की भी जरुरत होगी।