Gopalganj News: बाइक की टक्कर में छिड़काव कर्मी की मौत

पंचदेवरी प्रखंड के पंचदेवरी जमुनहां पथ पर मंझरिया पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को एक बाइक तथा साइकिल के बीच हुई टक्कर में बाइक तथा साइकिल सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के ग्रामीण दोनों घायलों को इलाज के लिए एक चिकित्सक के पास ले गए। जहां इलाज के दौरान ही साइकिल सवार छिड़काव कर्मी की मौत हो गयी। इस बीच हालत गंभीर देख चिकित्सक ने बाइक सवार को गोरखपुर रेफर कर दिया। इसी दौरान मृतक के गांव से पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीण घायल बाइक सवार को रेफर किये जाने से आक्रोशित थे। हंगामा की सूचना मिलते ही वहां एसडीओ प्रमोद कुमार सहित कटेया, भोरे, श्रीपुर ओपी प्रभारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

बताया जाता है कि फुलवरिया प्रखंड के श्रीपुर ओपी के मजिरवां खुर्द गांव निवासी दुखी राम के पुत्र 35 वर्षीय संतोष राम डीडीटी छिड़काव कर्मी के रूप में काम करते थे। सोमवार को ये साइकिल से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंचदेवरी जा रहे थे। अभी ये मंझरिया पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे ही थे कि एक बाइक से साइकिल की टक्कर हो गयी। बताया जाता है कि घायलों का चिकित्सक इलाज शुरू कर ही रहे थे कि साइकिल सवार संतोष राम की मौत हो गयी। इस बीच उन्होंने इस हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार वनकटिया गांव निवासी आयुष श्रीवास्तव को गोरखपुर रेफर कर दिया। बताया जाता है कि इस हादसे की सूचना मिलने पर मृतक के गांव से पहुंचे ग्रामीण बाइक सवार को रेफर करने से आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे।

Ads:






Ads Enquiry