शुक्रवार की रात पंचदेवरी प्रखण्ड के मिश्रौली शिव मंदिर परिसर के दान पात्र में रखे लगभग 35 हजार रुपए पुजारी ने अपने चेले के साथ मिलकर चुरा लिए। चोरी के पैसे से गुरु व चेले ने मिलकर पहले तो उत्तर प्रदेश से शराब व मांस खरीद कर मन्दिर परिसर में ले आए। फिर दोनों ने अगल-बगल के एक दर्जन लोगों को भोजन पर बुलाया। इस बात की भनक गांव वालों को लग गई। रात के करीब 11 बजे गांव के दो दर्जन से अधिक ग्रामीण मन्दिर परिसर में पहुंच गए। लोगों को आते देख मन्दिर परिसर में मौजूद लोग भागने में सफल हो गए। लेकिन पुजारी व उसके चेले को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने गुरू चेला को रस्सी से बांध कर धुनाई कर दी। पूछ-ताछ में पुजारी जनक दास व उसका चेला धंनजय दास ने मंदिर में रखे दान पात्र से 35 हजार रुपए की चोरी करने की बात स्वीकारी। हालांकि कटेया थानाध्यक्ष कुमार रजनीकान्त ने बताया कि ऐसी घटना की कोई जानकारी अभी तक थाने को नहीं है। लिखित आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।