Sun, 12 Jun 2016
पंचदेवरी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में अधूरे भवन निर्माण मामले में दूसरे की गलती की सजा कई प्रधानाध्यापक भुगत रहे हैं। बताया जाता है कि सत्र 2010-11-12 में विद्यालय भवन निर्माण के लिए तत्कालीन प्रधानाध्यापकों को शिक्षा समिति की माध्यम से राशि उपलब्ध कराई गई थी। लेकिन राशि उपलब्ध कराने के बाद भी प्रखंड क्षेत्र के 24 विद्यालय ऐसे हैं, जहां भवन को निर्माण कार्य आज भी अधूरा पड़ा हुआ है। बताया जाता है कि अधूरे भवन निर्माण को लेकर सर्व शिक्षा विभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी ने 24 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगते हुए उनके वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है। इन प्रधानाध्यापकों में आधा दर्जन ऐसे प्रधानाध्यापक हैं, जिनका भवन निर्माण कार्य से कुछ लेना देना नहीं है। भवन निर्माण के लिए इन विद्यालयों के तत्कालीन प्रधानाध्यापकों ने राशि का उठाव किया था। जिनका अब दूसरी जगह तबादला हो चुका है। ऐसे में बिना गलती के ही इन विद्यालयों के वर्तमान प्रधानाध्यापकों को सजा भुगतनी पड़ रही है।