प्रखंड के पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई की मनमानी से परेशानी झेल रहे हैं। नियोजन इकाई नियोजित शिक्षकों के वेतन प्रपत्र का सत्यापन नहीं कर रही है। जिससे शिक्षकों की परेशानी बढ़ गई है। शुक्रवार को जगरनाथा तथा देवापुर के आक्रोशित शिक्षकों ने पंचायत सचिव का घेराव कर अपना रोष प्रकट किया। शिक्षक बताते हैं कि नियोजन इकाई की मनमानी से छठ पर्व के अवसर पर भी वेतन मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं। ऐसा तब है जबकि विभाग ने निर्देश दे रखा है कि नियोजित शिक्षकों को छठ पर्व के पूर्व वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा। लेकिन कुछ ऐसे नियोजन इकाई के कारण शिक्षकों को समय पर वेतन मिलने को लेकर संशय साफ दिखने लगा है। इस बीच शुक्रवार को वेतन प्रपत्र का सत्यापन नहीं किये जाने से आक्रोशित शिक्षकों ने जगरनाथा तथा देवापुर के पंचायत सचिव विनोद कुमार श्रीवास्तव को घेर कर हंगामा किया। हालांकि हंगामा के बाद बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु ने सभी पंचायत सचिव को बुलाकर निर्देश दिया कि नियोजित शिक्षकों के प्रपत्रों को जल्द से जल्द सत्यापन करें। जिससे शिक्षकों के वेतन का समय पर भुगतान हो सके। शिक्षकों ने बताया कि सिपाया खास, प्रतापपुर, आदमापुर पंचायतों की नियोजन इकाई भी प्रपत्रों का सत्यापन करने में आनाकानी कर रही है।