कहीं कड़ाई तो कहीं नकल की मिली छूट

बीए भाग दो की परीक्षा में कदाचार जारी है। हालांकि शुक्रवार को कुछ परीक्षा केंद्रों पर कड़ाई देखने को मिली। लेकिन कई परीक्षा केंद्रों पर नकल करने की पूरी छूट भी रही। हालांकि कदाचार रोकने के लिए कालेज प्रशासन ने कालेजों के मुख्य गेट पर ही जांच पड़ताल करने की व्यवस्था की है। इसके बाद भी परीक्षार्थी गेस पेपर सहित नकल करने की अन्य सामग्री लेकर आसानी से परीक्षा कक्ष में पहुंच रहे हैं।

जिले के तीन परीक्षा केंद्रों पर बीए भाग तीन की परीक्षा चल रहा है। इन परीक्षा केंद्रों पर कदाचार रोकने के लिए कालेज प्रशासन ने काफी पहले से ही अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया था। लेकिन परीक्षा शुरू होने के साथ ही कदाचार का बोलबाला रहा। हालांकि इस दौरान कहीं परीक्षा के दौरान कड़ाई भी बरती जा रही है। शुक्रवार को शहर के कमला राय महाविद्यालय के गेट पर कालेज प्रशासन ने परीक्षार्थियों की जांच पड़ताल करने की व्यवस्था की हुई थी। लेकिन परीक्षा शुरू होने के बाद यहां परीक्षार्थियों के अभिभावकों को जमावड़ा लगाने लगा। दूसरी तरफ हथुआ स्थित गोपरेश्वर कालेज में परीक्षा देने वाले सभी छात्र-छात्राओं की जांच करने के बाद ही उन्हें परीक्षा हाल प्रवेश करने की अनुमति दी गयी। इसके बाद भी तीनों परीक्षा केंद्रों पर कदाचार जारी रहा।

Ads:






Ads Enquiry