प्रखंड क्षेत्र के सिधरिया अहिर टोली के ग्रामीण पिछले तीन माह से बिजली के लिए तरस रहे हैं। इस गांव के ग्रामीण बताते हैं कि तीन माह पूर्व यहां लगा ट्रांसफार्मर जल गया था। ट्रांसफार्मर जलने की सूचना विभागीय जेई को दी गई। तब जल्द से जल्द नया ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन दिया गया। लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया है। ग्रामीण विक्रमा यादव, नथुनी यादव, सुरेश यादव, रमाकांत आदि ने कहा कि अगर शीघ्र ही ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली की सप्लाई चालू नहीं किया गया तो ग्रामीण आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।