Gopalganj News: पंचदेवरी में विश्वकर्मा महासभा का सम्मेलन संपन्न

Tue, 16August 2016

पंचदेवरी प्रखंड क्षेत्र के गंडक कालोनी परिसर में रविवार को अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के तत्वाधान में प्रखंड स्तरीय विश्वकर्मा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में पहुंचे अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के वक्ताओं ने सरकार व संगठन की ओर से चलाई जा रही तमाम योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम में सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, राजनैतिक, औद्योगिक एवं बौद्धिक उत्थान को लेकर विश्वकर्मा परिवार व समाज के लोगों को अग्रसर होने का आह्वान किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता सुनिल कुमार शर्मा ने की। जबकि कार्यक्रम का संचालन डा. निरबराध शर्मा ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सहायक महामंत्री अशोक कुमार शर्मा तथा बिहार प्रदेश के महासचिव विश्वकर्मा शर्मा थे। मौके पर प्रेम शर्मा, कृष्णा शर्मा, उमेश शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, अल्का शर्मा, मिथुन शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry