Tue, 16August 2016
जिले में हुई अलग-अलग मारपीट की घटनाओं में आठ लोग घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बरौली थाना क्षेत्र के महम्मदपुर मरकट टोला गांव में विकेश कुमार राय एवं उनके पड़ोसी राजू राय के बीच पूर्व के आ रही विवाद को लेकर हुई मारपीट में गीता देवी, विपत राय सहित चार लोग घायल हो गये। इस संबंध में राजू राय सहित पांच लोगों के खिलाफ महम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में विकेश राय ने दूसरे पक्ष पर मारपीट के बाद लूटपाट का भी आरोप लगाया है। उधर मीरगंज थाना क्षेत्र के दक्षिण मोहल्ला में दयाशंकर कुमार एवं उनके पड़ोसी पंकज कुमार के बीच पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर हुई मारपीट में दया शंकर कुमार घायल हो गये। उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के रेवतिथ गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में अरशद आलम और उस्मान मियां के अलावा शमशाद आलम घायल हो गये। इसी प्रकार मांझा थाना क्षेत्र के कोइनी गांव में व्यास ओझा ने पड़ोसी गांव के दानापुर के रहने वाले विजय मांझी पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई है।