, ,

मिली हरी झंडी, हथुआ से पंचदेवरी तक दौड़ेगी ट्रेन

जिले के एक बड़े इलाके के लोगों के लिए खुशखबरी है। एक दशक से ट्रेन में सफर करने की आस लगाए बैठे इस इलाके के लोगों के लिए इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है। जिस प्रोजेक्ट को अपने रेलमंत्री के कार्यकाल में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पूरा नहीं करा सके। रेलवे की उस योजना को अब केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने पूरा कर दिया है। हथुआ स्टेशन से बथुआ होते हुए पंचदेवरी तक रेलखंड का निर्माण कार्य अब पूरा हो गया है। निर्माण कार्य पूरा होने के साथ ही अब इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन करने के लिए सीआरएस से हरी झंडी मिल गई है। हरी झंडी मिलने के साथ ही अब इस रेलखंड पर शीघ्र ही ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही एक दशक से ट्रेन में अपने गांव आने जाने का इंतजार कर रहे इस इलाके के लोगों का सपना साकार हो जाएगा।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने रेलमंत्री के कार्यकाल में हथुआ से यूपी के भटनी जंक्शन को रेल लाइन से जोड़ने की योजना शुरू की थी। लालू प्रसाद के कार्यकाल में हथुआ से उनके गांव फुलवरिया के बथुआ तक रेलवे लाइन बिछाने का काम पूरा हो गया। हथुआ से बथुआ तक ट्रेनों का परिचालन भी शुरू हो गया। लेकिन बथुआ से पंचदेवरी होती हुए यूपी के भटनी जंक्शन तक रेल लाइन बिछाने की योजना पूरी नहीं हो सकी। यह योजना समय के साथ अधर में लटक गई। हालांकि रेलवे लाइन बिछाने के लिए किसानों की जमीन भी अधिगृहित कर ली गई थी। लेकिन बजट के अभाव में काम ठप सा हो गया। इस इलाके के लोग इस योजना के पूरा होने की आस भी छोड़ने लगे। लेकिन इसी बीच केंद्र में भाजपा की सरकार बनी तो इस योजना पर फिर से तेजी से काम शुरू हो गया। अब बथुआ से पंचदेवरी तक 49 किलोमीटर लंबी रेल ट्रैक बन कर तैयार हो गई है। रेल सूत्रों ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के सीआरएस ने इस रेलखंड का निरीक्षण करने के बाद ट्रेनों के परिचालन को लेकर हरी झंडी भी दे दी है। सीआरएस से हरी झंडी मिलने के बाद इस रेलखंड पर अब शीघ्र ही ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा।
भटनी जंक्शन से जोड़ने का काम भी अंतिम दौर में
पंचदेवरी से यूपी के भटनी जंक्शन तक रेल लाइन बिछाने का काम भी अब अंतिम दौर में पहुंच गया है। रेल सूत्रों ने बताया कि हथुआ से पंचदेवरी तक ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के छह महीने के अंदर पंचदेवरी से भटनी जंक्शन तक रेलवे लाइन का काम भी पूरा हो जाएगा। इसके बाद हथुआ से भटनी जंक्शन तक ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा।
मॉडल स्टेशन बनेगा थावे जंक्शन
अपने रेलमंत्री के कार्यकाल में लालू प्रसाद यादव ने थावे जंक्शन को रेल मंडल बनाने की घोषणा की थी। पर थावे रेल मंडल तो नहीं बन सका। लेकिन अब थावे जंक्शन को मॉडल स्टेशन बनाने की पहल शुरू हो गई है। रेल सूत्रों ने बताया कि थावे जंक्शन को मॉडल स्टेशन बनाने की योजना को स्वीकृति के लिए मंडल कार्यालय वाराणसी को भेज दिया गया है। वहां से स्वीकृति मिलने के साथ ही थावे जंक्शन में सुविधाएं बढ़ा कर मॉडल स्टेशन बनाने का काम शुरू हो जाएगा।

Ads:






Ads Enquiry