थाना क्षेत्र के जयपुर गांव में शनिवार की रात्रि एक महिला की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी। अपनी मां को बचाने गया पुत्र को भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के जयपुर गांव के सगीर आलम के पुत्र आफताब आलम की शादी पूर्व में हो चुकी थी। इसके बाद उसने जयपुर गांव की खालिदा खातून से प्रेम विवाह कर लिया। जिसको लेकर खालिदा का पिता हमेशा आफताब को धमकी दिया करता था। बताया जाता है कि शनिवार को आफताब अपनी मां के साथ जिला मुख्यालय गया था और कोर्ट में खालिदा के पिता जहीरूल हक के विरुद्ध मुकदमा दाखिल किया। कोर्ट में वाद दाखिल करने के बाद अपनी मां नजमा खातून के साथ आफताब शनिवार की संध्या करीब सात बजे जयपुर गांव के जीन बाबा के पास बस से उतरा और पैदल ही घर की ओर जाने लगा। बताया जाता है कि बस से उतरने के बाद आफताब किसी से मोबाइल पर बात करने लगा। इसी बीच कुछ लोगों ने आफताब की मां नजमा खातून पर चाकू से हमला कर दिया। अपनी मां को बचाने जब आफताब पहुंचा तो उसकी भी पिटाई करने के बाद हमलावर भाग निकले। इसके पूर्व कि आसपास के लोग नजमा व उसके पुत्र को इलाज के लिए अस्पताल ले जाते, नजमा खातून की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरिक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में थाने में आफताब आलम के बयान पर जहीरूल हक सहित तीन लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस मामले में अबतक किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।