Thu, 09 Jun 2016
दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर दो महिलाओं को उनके ससुराल के लोगों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। दोनों मामलों में न्यायालय के आदेश पर बुधवार को भोरे थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।
भोरे थाना क्षेत्र के रामपुर चकरवां की सरोज देवी को उसके ससुराल के लोगों ने बुलेट मोटरसाइकिल की मांग पूरी नहीं होने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया। सरोज देवी की शादी इसी थाना क्षेत्र के बगहवां मिश्र गांव के निवासी केशव तिवारी के पुत्र रतनेश तिवारी के साथ बीस मई 2015 को हुई थी। शादी के बाद दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसके ससुराल के लोगों ने गत 24 अप्रैल को उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। इस मामले को लेकर पीड़िता के बयान पर भोरे थाने में केशव तिवारी तथा मनोज तिवारी सहित नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसी प्रकार भोरे थाना क्षेत्र के हुसेपुर निवासी हरकिशुन साह की पुत्री रीना देवी को उसके ससुराल के लोगों ने दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल दिया। रीना की शादी फुलवरिया थाना क्षेत्र के कोयलादेवा गांव निवासी दिनेश साह के साथ 11 मई 2013 को हुई थी। शादी के बाद ससुराल जाने पर रीना को उसके पति व ससुराल के लोग दहेज में बाइक लाने के लिए दबाव बनाने लगे। इसके बाद भी जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो उसे मारपीट कर ससुराल के लोगों ने घर से निकाल दिया। इस संबंध में दिनेश साह सहित आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।