Gopalganj News: भोरे में एक महीने से बीएसएनएल सेवा ठप

Sat, 09 Apr 2016

प्रखंड क्षेत्र में बीएसएनएल की मोबाइल सेवा पूरी तरह से चरमरा जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। पिछले एक महीने से बीएसएनएल की सेवा फेल है। इस इलाके के लोगों ने बताया कि पिछले एक महीने से बीएसएनएल का मोबाइल नेटवर्क काम नहीं कर रहा है। बीच में दो दिन नेटवर्क आया तो यह लगा कि अब बीएसएनएल की सेवा ठीक हो जाएगी। लेकिन दो दिन के बाद फिर से नेटवर्क फेल हो गया। लोगों ने बताया कि इस संबंध में पूछने पर बीएसएनएल टावर पर तैनात कर्मी पहले कहते रहे कि केबल कट जाने से सेवा बाधित है। अब पूछने पर वे कुछ भी बताने से आनाकानी करते हैं। लोगों का आरोप है कि कर्मियों पर टावर का तेल चुराकर बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसी के कारण भोरे टावर से जुड़े इलाके में बीएसएनएल की सेवा ठप हो गयी है। उन्होने बीएसएनएल के वरीय पदाधिकारियों से मामले की जांच कराने की मांग की है।

Ads:






Ads Enquiry