Thu, 14 Apr 2016
जिले के भोरे प्रखंड के विभिन्न गांवों में लगी आग कई परिवारों के लिए बर्बादी का कारण बन गयी। इस प्रखंड के विभिन्न गांवों में बुधवार को लगी आग में 11 घर जलकर राख हो गए। इसी प्रखंड के कुर्तिया में वायरिंग में स्पार्क से एक जेसीबी जल गयी। भोरे के साथ ही कटेया प्रखंड के पटखौली में लगी आग ने कई किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया। आग की चपेट में आने से छह बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी।
बताया जाता है कि भोरे प्रखंड के कुर्तिया गांव निवासी मुर्तजा अंसारी अपने जेसीबी से गांव के बाहर ही मिट्टी कटवा रहे थे। तभी वायरिंग में स्पार्क के कारण आग लगने से जेसीबी जल गयी। इसी थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में बुधवार को चूल्हे से निकली चिंगारी से एक घर में आग लग गयी। आग ने देखते देखते छह घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें देख ग्रामीण फायर ब्रिगेड को सूचना देते हुए आग बुझाने में जुट गए। इसी बीच सूचना मिलने पर मौके पर दमकल के साथ पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक रंगलाल यादव, मुन्नी लाल यादव, नंदकिशोर यादव, ललन यादव, कोकिल यादव तथा दिनेश यादव की आवासीय झोपड़ी सहित उसमें रखे गए सभी सामान जलकर राख हो गए। बताया जाता है मुन्नी लाल यादव की बेटी की शादी थी। इस अगलगी में शादी के लिए खरीदे गए सभी सामान भी जलकर राख हो गए। बताया जाता है कि हरदिया में आग बुझाने के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मी वहां से जाने वाले ही थे कि इसी वक्त सूचना मिली कि बगल के ठकुराई बेलवां गांव में भी कटनी के बाद खेत में बचे डंठल में आग लग गयी है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग के विकराल रूप लेने से पहले ही आग पर काबू पाया लिया। बुधवार को ही भोरे के इमलिया गांव में भी भी चूल्हे की चिंगारी से एक घर में आग लग गयी। आग ने देखते देखते चार और घरों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक हरि भगत, रामानंद भगत, राजबली भगत, ध्रूपदेव पाण्डेय, रामबखई भगत की आवासीय झोपड़ी सहित उसमें रखे गए सभी सामान जलकर राख हो गए। बुधवार को कटेया प्रखंड के पटखौली गांव में लगी आग ने कई किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया। इस आग में छह बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। जिन किसानों की फसल जली है उनमें बलदाऊ तिवारी, झब्बर साह, चनक बरई, अनिरुद्ध राय तथा विनय राय शामिल हैं।