Gopalganj News: अष्टमी व नवमी को रहेगी मंदिरों में चौकसी

Thu, 14 Apr 2016

ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर सहित जिले के तमाम देवी मंदिर व आसपास के इलाकों में अष्टमी व नवमी को कड़ी चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है। दोनों दिन भक्तों की भारी भीड़ जमा होने की संभावना को देखते हुए मंदिर प्रक्षेत्र के अलावा आसपास के इलाकों में एक दर्जन दंडाधिकारियों के अलावा कई पुलिस पदाधिकारियों व सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। दोनों दिन की स्थिति पर थावे मंदिर की विधि व्यवस्था को संभालने वाले अधिकारी हर दिन का खैरियत प्रतिवेदन भी देंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि थावे दुर्गा मंदिर तथा आसपास के इलाकों में अष्टमी व नवमी को भारी संख्या में भक्तों की भीड़ जमा होने को लेकर सतर्क हुए प्रशासन ने कई तैयारियां की है। इसके लिए 12 स्थानों को चिन्हित करते हुए जिला प्रशासन ने हर स्थान पर सुरक्षा बलों को तैनात किया है। इनके अलावा थावे दुर्गा मंदिर के प्रवेश द्वार पर दो महिला महिला पदाधिकारियों सहित चार पदाधिकारी व थावे थाना के एक दरोगा लाठी बल के साथ तैनात रहेंगे। मंदिर के निकास द्वार पर भी एक महिला पदाधिकारी सहित दो पदाधिकारी तथा सुरक्षा बल के साथ पुलिस पदाधिकारी रहेंगे। मंदिर परिसर में भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए भी विशेष तौर पर तैयारी की गयी है। साथ ही टै्रफिक नियंत्रण के लिए भी पदाधिकारी लगाये गये हैं।

इन मंदिरों पर रहेगी विशेष नजर

* एतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर

* लछवार स्थित दुर्गा मंदिर

* देवीगंज स्थित दुर्गा मंदिर

* शाहपुर स्थित दुर्गा मंदिर

* घोड़ाघाट स्थित दुर्गा मंदिर

* जलालपुर स्थित शक्ति धाम

Ads:






Ads Enquiry