Gopalganj News: प्रेक्षक की मौजूदगी में होगी मतों की गणना

पंचायत चुनाव में मतों की गणना प्रेक्षकों की मौजूदगी में होगी। प्रशासनिक स्तर पर प्रत्येक प्रखंड में अलग-अलग प्रेक्षक तैनात किये जाएंगे। विभागीय स्तर पर निर्देश प्राप्त होने के बाद प्रत्येक प्रखंड के लिए गणना प्रेक्षक तैनात किये जाने की तैयारियां प्रारंभ कर दी गयी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिले में आठ चरण में पंचायत चुनाव कराया जाना है। आठ चरण में जिले के सभी चौदह प्रखंड में चुनाव कराया जाएगा। गणना के दौरान आने वाली समस्याओं के निबटारे के लिए प्रत्येक प्रखंड में प्रेक्षकों की तैनाती की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के बाद जिला पंचायत कार्यालय गणना प्रेक्षकों की तैनाती की कार्रवाई में लग गया है। सूत्रों ने बताया कि गणना प्रेक्षक के रूप में वरीय पदाधिकारियों की तैनाती की जानी है।

छह बैलेट के सहारे होगा मतदान

पंचायत चुनाव के दौरान एक मतदाता को छह बैलेट पर मतदान करना होगा। सूत्रों की मानें तो प्रत्येक बूथ पर मतदाता को जिला परिषद के अलावा, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत सदस्य तथा पंच के पदों के लिए मतदान करना होगा। ऐसे में मतदान करने में भी अधिक वक्त लगेगा। ऐसे में एक बूथ पर अधिकतम 500 मतदाता को ही शामिल किया गया है।

प्रशिक्षित होंगे गणना कर्मी

मतों की गणना के पूर्व तमाम कर्मियों को विधिवत प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान बैलेट पेपर से आए मतों को गिने जाने के अलावा रिजेक्ट किये जाने वाले मतों को भी बारे में भी आवश्यक जानकारी गणना कर्मियों को दी जाएगी। ज्ञातव्य है कि पंचायत चुनाव बैलेट पेपर के सहारे कराया जाना है।

किस प्रखंड का कहां होगा गणना स्थल

* विजयीपुर प्रखंड के लिए सहयोगी हाई स्कूल विजयीपुर

* भोरे प्रखंड के लिए गांधी स्मारक हाई स्कूल भोरे।

* कटेया के लिए कन्या मध्य मध्य विद्यालय कटेया

* पंचदेवरी के लिए उच्च विद्यालय जमुनहां।

* कुचायकोट के लिए राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय बालक कुचायकोट।

* फुलवरिया के लिए नया प्रखंड भवन फुलवरिया।

* हथुआ के लिए गोपेश्वर कालेज हथुआ।

* उंचकागांव के लिए साहु जैन हाई स्कूल मीरगंज।

* गोपालगंज के लिए एमएम उर्दू हाई स्कूल तुरकहां।

* थावे के लिए मुखीराम हाई स्कूल थावे।

* मांझा के लिए माधव हाई स्कूल मांझा।

* बरौली के लिए हाई स्कूल बरौली।

* सिधवलिया के लिए हाई स्कूल महम्मदपुर टेकनवास।

* बैकुंठपुर के लिए ऋषिकुल हाई स्कूल रेवतिथ।

Ads:






Ads Enquiry