सोमवार को पुलिस लाइन से लेकर जिले के सभी थाना में पुलिस पदाधिकारी से लेकर जवानों ने शराब बंदी को पूर्ण निष्ठा के साथ लागू करने की शपथ ली। इस दौरान शराब नहीं पीने की शपथ भी ली गयी।
सोमवार को शराब बंदी को लेकर पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाने के लिए मुख्य कार्यक्रम शहर स्थित पुलिस लाइन में आयोजित किया गया। पुलिस लाइन में सारण डीआइजी अजीत कुमार राय ने पुलिस पदाधिकारियों से लेकर पुलिस कर्मियों को आजीवन शराब नहीं पीने तथा शराब बंदी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से लागू करने की शपथ दिलाई। शपथ लेने वालों में एसडीपीओ मनोज कुमार, डीएसपी हेडक्वाटर नरेश चन्द्र मिश्रा, प्रशिक्षु डीएसपी विभाश कुमार, इंस्पेक्टर बीपी आलोक, इंस्पेक्टर सजीव कुमार सहित लाइन में मौजूद दर्जनों जवान शामिल रहे। वहीं नगर थाना परिसर में नगर इंस्पेक्टर विमल कुमार, महिला थाना में थानाध्यक्ष सरिता कुमारी तथा जादोपुर थाना में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव ने पुलिस कर्मियों को शराब नहीं पीने की शपथ दिलाई। कुचायकोट थाना में थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार, गोपालपुर थाना में थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद, विशंभरपुर थाना में थानाध्यक्ष गौतम कुमार, विजयीपुर थाना में थानाध्यक्ष पंकज कुमार, थावे थाना में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, भोरे में थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव, कटेया थाना में लक्ष्मी नारायण महतो, उचकागांव थाना में थानाध्यक्ष नवीन कुमार, मांझा थाना में थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, बरौली थाना में थानाध्यक्ष अजय कुमार, महम्मदपुर थाना में थानाध्यक्ष विकास कुमार ने वहां पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी तथा जवानों को शराब नहीं पीने तथा शराब बंद को ईमानदारी पूर्वक लागू करने की शपथ दिलाई।