Gopalganj News: थावे मंदिर परिसर से हटेगा अतिक्रमण

ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर परिसर में अतिक्रमण कर लगायी गयी दुकानों को हटाया जाएगा। यहां आयोजित थावे महोत्सव को देखते हुए सोमवार को सीओ अनिल भूषण तथा थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने दुर्गा मंदिर परिसर स्थित दुकानदारों के पास जाकर उन्हें अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश दिया।

थावे दुर्गा मंदिर के पास स्थिति होमगार्ड के मैदान में में आगामी 15 तथा 16 अप्रैल को थावे महोत्सव का आयोजन होगा। सीओ अनिल भूषण ने बताया कि होमगार्ड मैदान के सामने अतिक्रमण कर दुकानें लगायी गयी हैं। जिन्हें हटाने का निर्देश दिया गया है। उन्होने बताया कि दुर्गा मंदिर परिसर स्थित दुकानदार सड़क को अतिक्रमण कर दुकान लगाये हुए हैं। जिससे देखते हुए उन्हें सात अप्रैल तक हर हालत में अतिक्रमण हटा लेने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण नहीं हटाने वाले दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Ads:






Ads Enquiry