पंचायत चुनाव में नामांकन को लेकर बनाए गए हेल्प सेंटर से प्रत्याशियों की परेशानी काफी कम हो गयी है। प्रत्याशी नामांकन के पूर्व सबसे पहले हेल्प सेंटर पर पहुंच कर अपने नामांकन के कागजात दिखाकर जांच करा रहे हैं। जांच में सही पाये जाने पर प्रत्याशी हेल्प सेंटर से सीधे नामांकन काउंटर पर पहुंच कर मिनटों में अपना नामांकन करा वापस समर्थकों के पास पहुंच अबीर गुलाल उड़ा रहे हैं। वहीं त्रुटियां मिलने पर हेल्प सेंटर पर तैनात कर्मी उसे दूर करने में भी प्रत्याशियों की मदद कर रहे हैं। हालांकि नामांकन के साथ लगने वाले कागजात अधूरा पाए जाने पर प्रत्याशियों को वहीं से वापस लौट दिया जा रहा है। जिससे नामांकन काउंटर पर भीड़ नहीं लग रही है। प्रखंड कार्यालय परिसर में अलग अलग पदों के लिए दो दो हेल्प काउंटर बनाए गए हैं। हालांकि शनिवार को हेल्प सेंटर पर कुछ अव्यवस्था भी देखने को मिली। बताया जाता है कि हेल्प सेंटर पर प्रत्याशियों की भीड़ को देखकर जब निर्वाची पदाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया तो हेल्प सेंटर पर तैनात छह कर्मी वहां से गायब मिले। जिसको लेकर उन्होने कर्मचारियों से जवाब तलब किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिसकी जहां ड्यूटी दी गयी है, वहीं कार्य का निपटारा करें।