प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में शनिवार को शिविर लगाकर मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस शिविर में भोरे, कटेया तथा विजयीपुर प्रखंड के मतदान कर्मियों ने प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण के दौरान मतदान कर्मियों को मतपत्र के रंग, आकार, मतदान पेटी को बंद करने और खोलने के अलावा पीठासीन, पी वन, पी टू व पी थ्री को उनके दायित्व से अवगत कराया गया। मतदान के दौरान पूरी एहतियात तथा पारदर्शिता बनाये रखने का भी निर्देश दिया गया। इस बीच प्रशिक्षण कार्यक्रम का बीडीओ सोनू कुमार, सीओ अब्बू आमीर के अलावा जिला से आए पदाधिकारियों ने मुआयना कर स्थिति का जायजा लिया।