थाना क्षेत्र के चनावे गांव के समीप बाइक तथा साइकिल के बीच हुई टक्कर में साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल साइकिल चालक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के चनावे गांव निवासी चंद्रशेखर साह साइकिल से थावे की तरफ जा रहे थे। तभी चनावे गांव के समीप सामने से आ रही एक बाइक से साइकिल की टक्कर हो गयी। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल साइकिल सवार चंद्रशेखर साह को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है।