विशुनपुर पश्चिम पंचायत में चला सफाई अभियान

बुधवार को सदर प्रखंड के विशुनपुर पश्चिम पंचायत के विभिन्न गांवों में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान मुखिया व सरपंच के साथ ग्रामीणों ने गांव की सड़कों पर झाडू लगाकर साफ सफाई किया। इस पंचायत के मुखिया आदित्य शंकर सिंह ने बताया कि यह पंचायत खुले में शौच से मुक्त हो गया है। स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत घर घर में शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को विशनपुर पंचायत, चौरावं पंचायत तथा तुरकहां ग्राम में ग्लोबल सेलिबेशन फंड की दस सदस्य टीम निरीक्षण के लिए आ रही है। इसी को लेकर बुधवार को इस पंचायत के गांवों में सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार, सहायक अभियंता संजय मिश्रा ,मुखिया आदित्य शंकर शाही, सरपंच बादशाह राय, नव जागृति संस्थान के प्रभात कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।

Ads:






Ads Enquiry