ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

थाना क्षेत्र के जगदीशपुर पंचायत के अलेहपुर गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को महम्मदपुर- लखनपुर पथ को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीण अपने गांव का विद्युतीकरण कार्य पूरा नहीं होने से नाराज थे। ग्रामीणों का कहना था कि जगदीशपुर पंचायत में बसहां, जगदीशपुर तथा राजापट्टी में छह महीने पूर्व ही विद्युतीकरण कार्य पूरा कर बिजली की सप्लाई की जा रही है। लेकिन इसी पंचायत के अलेहपुर गांव के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। उनका कहना था कि टेक्नो कंपनी के कर्मचारियों ने नवंबर में ही विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर अलेहपुर में बिजली की सप्लाई करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक गांव में पोल लगाने का कार्य भी पूरा नहीं हुआ है और कंपनी ने कार्य को रोक भी दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर दिसंबर माह में विद्युतीकरण का कार्य पूरा नहीं किया गया तो टेक्नो कंपनी का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन का नेतृत्व शैलेश यादव ने किया। प्रदर्शन में सतेंद्र यादव, मोख्तार राय, कुंदन कुमार श्रीवास्तव, शिवजी राय, हीरा लाल साह, सुरेश राय, अशोक राय, मनोज यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।

Ads:






Ads Enquiry