थाना क्षेत्र के भोपतापुर गांव के पास मंगलवार को ट्रक की चपेट में आये साइकिल सवार की इलाज के दौरान मौत हो गयी। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के रामपुर बाबू गांव निवासी हमीद अंसारी को मंगलवार को भोपतापुर गांव के पास एनएच- 28 पर एक ट्रक ने रौंद दिया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे। इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने एनएच पर जमकर बवाल किया था। इस दौरान दर्जनों ट्रकों में तोड़फोड़ भी गयी थी। बताया जाता है कि ट्रक के चपेट में आने से घायल हमीद अंसारी को गंभीर हालत में इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उनकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया था, जहां इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात उनकी मौत हो गयी।