अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना दिवस के मौके पर रविवार को कमला राय महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके पूर्व अभाविप के सदस्यों ने शहर के जादोपुर रोड स्थित गीता मानस मंदिर में झंडोतोलन कार्यक्रम किया। इस दौरान अभाविप के सदस्यों ने भारत माता की जय का नारा भी लगाया है।
स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान विभाग प्रमुख मनोज कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा राष्ट्रधर्म सिखाने वाला छात्र संगठन है। जिला संयोजक ने कहा कि छात्र जीवन में रहने के साथ साथ अपने संगठन व महाविद्यालय के हित में कार्य सभी छात्रों को करना चाहिए। इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य सन्नी ¨सह, अमलेश कुमार, आयुष कुमार, पंकज कुमार, अनुराग श्रीवास्तव, अभिषेक पाण्डेय, धनंजय कुमार भाजपा नेता दिपक कुमार दीपू सहित कई सदस्य मौजूद थे। वही दूसरी ओर भोरे मे अभविप स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। प्रखंड मुख्यालय के बीपीएस कालेज परिसर मे एक समारोह आयोजित कर छात्रों ने संगठन के उद्देश्यों और उपलब्धियों पर चर्चा की ।साथ ही छात्रों ने कॉलेज मे शिक्षकों की कमी व पिछड़ चुके सत्रों पर भी ¨चता व्यक्त करते हुए कॉलेजों मे पठन-पठान की व्यवस्था सही करने की मांग की। इस मौके पर नगर इकाई अध्यक्ष राहुल पाण्डेय, अनिरुद्ध चौबे, राजीव रंजन, अजय यादव, हिमांशु तिवारी, राकेश भारती, र¨वद्र यादव, विश्वरूप तिवारी, अमर कुमार सहित काफी संख्या मे छात्र उपस्थित थे ।