पुलिस ने रविवार को हाईवे पर वाहनों की जांच के दौरान एक कंटेनर से 160 किलोग्राम गांजा बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने गांजा के तीन तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तीनों तस्करों को पुलिस ने पूछताछ के बाद रविवार की शाम जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक रवि रंजन कुमार को गुप्त सूचना मिली की एक कंटेनर पर गांजा लादकर कुछ लोग उसे हाईवे के रास्ते लेकर जा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने कुचायकोट थानाध्यक्ष अवधेश कुमार यादव को जांच करने का निर्देश जारी किया। वरीय अधिकारी का आदेश मिलने के बाद कुचायकोट थाने की पुलिस ने माधोमठ गांव के पास एनएच 28 पर वाहनों की जांच का अभियान प्रारंभ किया। इसी बीच गोपालगंज के तरफ जा रहे एक कंटेनर को देखकर थानाध्यक्ष ने उसे रोकने का प्रयास किया। लेकिन कंटेनर का चालक गाड़ी लेकर भागने लगा। जिसका पीछा कर पुलिस ने पकड़ लिया। कंटेनर की जांच के दौरान उसमें छिपाकर रखा गया 160 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पकड़े गए तस्करों की पहचान यादोपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव के राजू यादव व रामशंकर प्रसाद तथा कुचायकोट थाना क्षेत्र के हेमबरदहा गांव निवासी शिवकुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने दावा किया कि बरामद किए गए गांजा की कीमत लाखों रुपये है। इस संबंध में कुचायकोट थाने में गांजा के साथ गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।