Sun, 24 Apr 2016
लंबे समय तक चले चुनाव प्रचार के बाद शुक्रवार पहले चरण में भोरे व विजयीपुर प्रखंड में माइक का शोरगुल थमने के बाद शनिवार को तमाम प्रत्याशी बूथ मैनेजमेंट में लगे रहे। शनिवार को एक ओर प्रत्याशियों के खेमे में जोड़-घटाव का अंक गणित बनता-बिगड़ता रहा तो दूसरी ओर मतदाता मत डालने की तैयारियों में लग गये। रविवार को दोनों प्रखंड में चुनाव मैदान में डटे कुल 2203 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 2.22 लाख मतदाता करेंगे।
चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद शनिवार को भोरे व विजयीपुर प्रखंड में माहौल कुछ शांत सा रहा। प्रत्याशियों के प्रचार वाहनों की शोर थमने के बाद प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ बैठकर मतदान की तैयारियों में लगे रहे। घरों में बैठे मतदाता भी बनते बिगड़ते समीकरण के बीच चुनावी चर्चा में लगे दिखे। घरों में विशेष तौर पर महिला मतदाता इस बात को लेकर सतर्क दिखीं कि उन्हें सुबह ही वोट डालने बूथ पर जाना है। मतदान के एक दिन पूर्व प्रत्याशी भी जीत के समीकरण में लगे दिखे। रविवार को मतदान के बाद चुनाव मैदान में डटे सभी प्रत्याशियों की किस्मत मत पेटिका में कैद हो जाएगी। और इनके भाग्य का फैसला 25 मई को मतों की गणना के बाद ही होगा।
मतदाताओं में दिखी खामोशी
मतदान के एक दिन पहले तक भोरे व विजयीपुर प्रखंड के मतदाताओं की खामोशी को देखकर कई प्रत्याशी मायूस नजर आए। चुनावी मैदान में उतरे पंचायत चुनाव के तमाम प्रत्याशियों के समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर मतदाता क्या गुल खिला रहे हैं। मतदान रविवार को होना है और 48 घंटे पूर्व गाना और बजाना के साथ मतदाताओं को लुभाने का काम खत्म हो गया। उसके बाद प्रत्याशियों ने डोर-टू-डोर जाकर व्यक्तिगत संपर्क शुरू कर दिया। शुक्रवार की देर रात तक मतदाताओं को रिझाते हुए नेताओं को देखा गया। नेताओं द्वारा फोन व मोबाइल से भी वोट अपने पक्ष में देने के लिए निवेदन किये जाने का कार्य शनिवार को भी जारी रहा। लेकिन फिर भी मतदाता मुखर नहीं हुए। ऐसे में रविवार को जब मतदाता मतदान के लिए अपने-अपने घरों से निकलेंगे, तक उनका फैसला क्या होगा, इसको लेकर संशय बरकरार है।
इन पदों के लिए होगा फैसला
पद भोरे विजयीपुर
मुखिया 17 13
सरपंच 17 13
पंचायत समिति 24 19
जिला परिषद 02 02
वार्ड सदस्य 214 147
पंच 95 42
कुल 369 246
किस पद के लिए कितने प्रत्याशी
पद भोरे विजयीपुर
मुखिया 192 190
सरपंच 87 67
पंचायत समिति 192 121
जिला परिषद 17 20
वार्ड सदस्य 620 407
पंच 206 84
कुल 1314 889