Wed, 18 May 2016
सातवें चरण के चुनाव में भी युवा मतदाताओं ने मतदान के प्रति अपना उत्साह दिखाया। मतदान के दौरान युवा मतदाता बूथ से लेकर गांव तक सक्रिय रहे। ये खुद वोट देने में आगे रहे तो अपने परिवार के सदस्यों को भी बूथ तक ले जाते रहे। मतदान के दौरान हरेक बूथ पर युवाओं की दमदार उपस्थिति इस बात की सबूत रही। इस चरण में दियारा इलाके में मौजूद बरौली व सिधवलिया प्रखंड के कई मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू होने के साथ ही वोटर बूथ पर खड़े अपनी बारी का इंतजार करते दिखे।
बुधवार को सातवें चरण के मतदान के दौरान न केवल युवा मतदाताओं ने खुद मतदान किया। बल्कि अपने परिवार के अलावा गांव के बड़े बुजुर्ग मतदाताओं को बूथ तक लाने में भी अहम भूमिका निभाई। तेज पुरवा हवा के बीच उमस भरे मौसम में भी युवा मतदाताओं में उत्साह और बढ़ा दिखा। जब मतदान शुरू हुआ, तब बूथों पर 18 से 20 वर्ष आयु वर्ग के युवक व युवती अपना मत देने के लिए जोश में दिखे। ग्रामीण इलाकों में पहली बार वोट डालने वाले युवक अधिक उत्साहित दिखे। इनके अलावा 20 से 30 व 30 से 40 वर्ष आयु वर्ग के मतदाता भी वोटिंग के प्रति पूरी तरह से सतर्क नजर आए। कई इलाकों में तो युवा गांव के वृद्ध लोगों को भी मतदान केंद्र तक लाने में भी लगे रहे। मतदान के प्रति युवकों में दिखा उत्साह पूरे दिन जारी रहा। युवा मतदाताओं के उत्साह के कारण ही गर्मी के इस मौसम में भी मतदान का प्रतिशत आगे बढ़ता रहा, बूथों पर दिनभर मतदाताओं की लाइन लगी रही।