Gopalganj News: पीठासीन पदाधिकारी की तबियत बिगड़ी, मौत

Wed, 18 May 2016

सातवें चरण के मतदान के दौरान अचानक बीमार हुए पीठासीन पदाधिकारी मोहम्मद सालिक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। वे सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मशानथाना में प्रधानाध्यापक थे।

जानकारी के अनुसार सातवें चरण के पंचायत चुनाव में सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मशानथाना में प्रधानाध्यापक मोहम्मद सालिक को सिधवलिया प्रखंड के अमरपुरा पंचायत स्थित बूथ संख्या 105 प्राइमरी स्कूल सल्लेहपुर उत्तरी भाग में बतौर पीठासीन पदाधिकारी तैनात किया गया था। बुधवार को सुबह इस बूथ पर मतदान प्रारंभ होने के बाद दिन के करीब 11 बजे उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। इस सूचना के बाद तत्काल रिजर्व में रखे गए मिथिलेश कुमार सिंह को पीठासीन पदाधिकारी के रूप में तैनात किया गया और मोहम्मद सालिक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मोहम्मद सालिक मूल रूप से दरभंगा जिले के निवासी थे।

Ads:






Ads Enquiry