Thu, 19 May 2016
अंतिम चरण के पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच गुरुवार को सभी प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारी को कौशल विकास केंद्र में गणना के तौर तरीकों से अवगत कराया गया। इस मौके पर मतों के गणना की प्रक्रिया के साथ ही गणना स्थल पर अनुशासन बनाए रखने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी राहुल कुमार ने सभी प्रखंडों के निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी को बताया कि हर हाल में मतों की गणना पूर्ण रूप से पारदर्शी तरीके से कराया जाए। उन्होंने आयोग की ओर से जारी किए गए दिशानिर्देश के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया। इसके तहत मत की गणना सुबह आठ बजे से शाम के छह बजे तक कराने से लेकर गणना हाल में लगाए गए टेबल पर पांच सहायक व एक पर्यवेक्षक की तैनाती करने के बारे में बताया गया। मतों की गणना के बाद मतपत्रों का 50-50 की संख्या में बंडल बनाने तथा रद मतों को अलग करने के साथ ही सर्वप्रथम वार्ड सदस्य के मतों की गणना करने के निर्देश जारी किए गए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी आरओ तथा एआरओ के अलावा जिला स्तरीय तमाम पदाधिकारी मौजूद थे।