Tue, 03 May 2016
सोमवार की शाम पंचायत आम निर्वाचन 2016 के तीसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद हथुआ व फुलवरिया प्रखंड में स्थापित वज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। हथुआ प्रखंड के गोपेश्वर कालेज तथा फुलवरिया प्रखंड के नए प्रखंड कार्यालय परिसर में बनाए गये वज्रगृह पर मतपेटिका पहुंचने का सिलसिला में शाम छह बजे के बाद प्रारंभ हो गया। वज्रगृह में मत पेटिका लाए जाने के कारण दोनों स्थानों की सुरक्षा के लिए जवानों को तैनात कर दिया गया। वज्रगृह की सुरक्षा के लिए प्रशासनिक स्तर पर कई जवानों को तैनात किया गया है। ताकि परिंदा भी यहां पर नहीं मार सके।
इसके पूर्व सोमवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार तथा एसपी रवि रंजन कुमार ने दोनों प्रखंड में बनाए गये वज्रगृह पर पहुंचकर वहां मौजूद सुरक्षा व्यवस्था की जायजा लिया। जिला निर्वाची पदाधिकारी ने वज्रगृह पर तैनात किये गये जवानों को चौबीस घंटे सतर्क रहने का निर्देश जारी किया। इसके अलावा दोनों वज्रगृह तक आने वाले हरेक मार्ग पर कड़ी चौकसी का निर्देश दिया। ज्ञातव्य है कि तीसरे चरण के मतों की गिनती अंतिम व आठवें चरण के मतदान के बाद 25 मई को कड़ी सुरक्षा के बीच की जाएगी।