Tue, 03 May 2016
थाना क्षेत्र के लुहसी गांव में भूमि विवाद में कुछ लोगों ने गुड़िया खातून तथा उनकी बहन आरबीन खातून को मारपीट कर घायल कर दिया। दोनों घायलों को इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया है। इस घटना को लेकर घायल बहनों की मां मुन्नी खातून के आवेदन पर हसमुद्दीन अंसारी, जगी लाल कमकर सहित तीन लोगों के विरूद्ध मारपीट कर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।