Wed, 15Feb 2017
मंगलवार को दिनदहाड़े वाहन पर सवार अपराधियों ने थाना चौक के पास स्कूल से घर लौट रही शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी की पुत्री का अपहरण कर लिया। काफी देर बाद व्यवसायी को फोन कर अपराधियों ने 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी। डीआइजी अजित कुमार राय ने बताया कि पुलिस ने सूचना मिलते ही छापेमारी शुरू कर दी। देर शाम दियारा से बच्ची को बरामद कर लिया गया।
पुलिस ने सबसे पहले प्राथमिकी दर्ज कर चौक पर लगे सीसी कैमरे के फुटेज को खंगाला। इसके बाद अपराधियों की तलाश में छापेमारी की गई। शहर के बड़ी बाजार निवासी प्रदीप वर्णवाल लोहा के व्यवसायी हैं। उनकी नौ वर्षीय पुत्री साध्वी डीएवी पब्लिक स्कूल में कक्षा चार की छात्रा है। वह मंगलवार को स्कूल से बस से अन्य छात्र-छात्राओं के साथ लौटी और थाना चौक पर उतरकर घर जाने लगी। इस दौरान एक वाहन पर सवार होकर आए अपराधी उसे जबरन उठाकर वाहन में बिठाकर फरार हो गए। काफी देर तक जब छात्रा घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने तलाश शुरू की। कुछ देर बाद प्रदीप वर्णवाल के मोबाइल फोन पर अपराधियों ने उनकी बेटी के अपहरण की जानकारी देते हुए उसे छोड़ने के लिए 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी। प्रदीप ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की खोजबीन शुरू कर दी। पुलिस ने थाना चौक पर लगे सीसी कैमरे के फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की और कई स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी। देर शाम दियारा से बच्ची बरामद की गई। हालांकि खबर लिखे जाने तक अपराधियों का सुराग नहीं मिला है।