Tue, 14Feb 2017
मांझा थाना क्षेत्र के डोमाहाता गांव के समीप रविवार की रात एक अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे लगे पोल से टकरा गई। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस हादसे की सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि मांझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवां गांव निवासी पशुराम ¨सह के पुत्र अभिमन्यु ¨सह रविवार को शहर के हजियापुर गांव में आए थे। रात में ये बाइक से अपने घर जा रहे थे। ये डोमाहाता गांव के समीप पहुंचे ही थे कि बाइक अनियंत्रित हो गई तथा सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से टकरा गई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल अभिमन्यु ¨सह को ग्रामीणों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।