हथियार के बल पर मुंशी से 90 हजार की लूट

Tue, 14Feb 2017
मीरगंज नगर के हथुआ मोड़ के समीप सोमवार की शाम बाइक सवार लुटेरों ने एक फल व्यवसायी के मुंशी से हथियार के बल पर 90 हजार रुपया लूट लिया। इस दौरान विरोध करने पर मुंशी को मारपीट कर घायल करने के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए। घायल मुंशी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
बताया जाता है कि मीरगंज बाजार में स्थित सत्यवीर नामक फल के थोक विक्रेता के यहां मीरगंज थाना क्षेत्र के नरइनियां गांव निवासी नीरज कुमार मुंशी के रूप में काम करते हैं। सोमवार को ये तकादा करने भोरे गए थे। वहां से तकादा में मिला रुपया लेकर शाम को ये बाइक से मीरगंज बाजार आ रहे थे। ये मीरगंज के हथुआ मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि तभी एक बाइक पर सवार होकर आए तीन अपराधी ने इन्हें रोक लिया तथा हथियार के बल पर इनके पास मौजूद 90 हजार रुपया लूट लिया। इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने मुंशी नीरज कुमार पर हमला कर घायल करने के बाद फरार हो गए। घायल मुंशी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry