भारी पड़ी कुव्यवस्था, बेहोश होकर गिरीं तीन महिलाएं

राशन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए लंबी कतार में खड़ी महिलाओं पर हथुआ अनुमंडल परिसर की कुव्यवस्था भारी पड़ रही है। राशन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए महिलाओं का भारी भीड़ लग रही है। चिलचिलाती धूप में महिलाएं घंटों लाइन में लग रही हैं। भीड़ के कारण अफरा तफरी का माहौल बना रहता है। लेकिन इसके बाद भी भीड़ को संभालने के लिए न तो समुचित व्यवस्था की गई और ना ही दूर दराज से आने वाली महिलाओं के लिए पानी की व्यवस्था है। चिलचिलाती धूप में खड़ी महिलाओं को धक्का मुक्की के बीच वहां तैनात महिला पुलिस का डंडा भी खानी पड़ रही है। इस अफरा तफरी के बीच कतारें में खड़ी महिलाओं के बेहोश होकर गिरने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।
शनिवार को भी अनुमंडल परिसर में राशन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। आवेदन जमा करने के लिए लंबी कतारें लग गई थी। इस बीच लाइन में आगे बढ़ने के लिए धक्का मुक्की भी होती रही। बीच बीच में वहां तैनात महिला पुलिस भीड़ को संभालने के लिए लाठी भी दिखाती रही। इस दौरान अफरा तफरी का माहौल बना रहा। इस अफरा तफरी के बीच ऊषा देवी, ¨बदा देवी तथा कुसुम देवी बेहोश होकर गिर पड़ी। उन्होंने इलाज लिए अस्पताल ले जाया गया। कतार में खड़ी महिलाओं ने बताया कि चिलचिलाती धूप में उन्हें घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है। प्यास लगने पर लाइन से बाहर जाने पर फिर पीछे खड़ा होना पड़ता है। धूप और प्यास के कारण लाइन में लगी महिलाएं की हालत बिगड़ जा रही है। लेकिन इसके बाद भी यहां पानी का इंतजाम नहीं किया गया है। धूप से बचाने लिए यहां छाया की भी व्यवस्था नहीं है। अनुमंडल परिसर में लगा एक चापाकल खराब है तो दूसरे से गंदा पानी निकलता है। ऐसे में अब कुछ महिलाएं आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए बिचौलिए के झांझा में भी फंसने लगी हैं। कुव्यवस्था के बीच अब यहां बिचौलिए भी सक्रिय हो गए हैं।

विजयीपुर में कार्यालय का नेट फेल
 विजयीपुर प्रखंड परिसर स्थित आरटीपीएस कार्यालय का नेट चालू नहीं होने से प्रमाण पत्र बनाने का काम ठप हो गया है। पिछले तीन दिन से ऑन लाइन आवेदन भी जमा नहीं हो रहा है। निवास तथा जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोग कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर आइटी असिस्टेंट अब्दुल रहीम ने बताया कि जैसे ही नेट चालू हो जाएगा सिस्टम के अनुसार प्रमाण पत्र बनना प्रारंभ हो जाएगा।

Ads:






Ads Enquiry