पूर्व सांसद काली प्रसाद पाण्डेय ने नगर थाने की पुलिस पर लूटी गई राशि का बंदरबांट करने का आरोप लगाया है। रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व सांसद ने कहा कि पुलिस ने लूट की घटना होने के बाद केस दर्ज करने के बदले अपराधियों से पैसा लेकर केस रफा दफा करने का कार्य किया। उन्होने कहा कि चार जून को उतर प्रदेश के अहिरौली दान गांव के रंजीत कुमार सिंह ट्रैक्टर खरीदने के लिए गोपालगंज आए थे। ट्रैक्टर नही मिलने के बाद वह अपने पैकेट में दो लाख रुपया लेकर वापस घर जा रहे थे। इसी बीच अचानक कोन्हवां गांव के समीप कुछ अपराधियों ने उन्हें रोककर उनके पास मौजूद नकदी को लूट लिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की। उल्टे पैसों का बंदरबांट कर लिया। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच के बाद पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया। लेकिन निलंबन की कार्रवाई मात्र से लोजपा चुप नहीं होगी। राशि का बंदरबांट करने वाले तमाम पुलिस पदाधिकारियों पर आपराधिक मामला दर्ज कराने के लिए लोजपा आंदोलन करेगा। प्रेस वार्ता में लोजपा के कई नेता मौजूद थे।