जांच के नाम पर ट्रक चालकों को हाइवे पर रोक कर परेशान करने तथा उन्हें धमकाए जाने के विरोध में ट्रक चालकों का गुस्सा फट पड़ा। रविवार को आक्रोशित ट्रक चालकों ने हाइवे पर घंटों जाम किया तथा जांच अधिकारियों के विरोध में जमकर नारेबाजी की। ट्रक चालकों के हाइवे जाम के कारण काफी देर तक वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ।
हंगामा कर रहे ट्रक चालकों ने आरोप लगाया कि हाइवे पर कुचायकोट थाना क्षेत्र के करमैनी गांव के समीप अधिकारी वाहनों की जांच कर रहे थे। जांच के नाम पर उन्हें हाइवे पर घंटों परेशान किया गया। हद तो तब हो गई जब जांच में लगे अधिकारियों ने उन्हें धमकाने का कार्य प्रारंभ किया। चालकों ने आरोप लगाया कि उन्हें जेल में भेजने तक की धमकी दी है। चालकों ने जांच के दौरान पैसों की उगाही करने का भी आरोप जांच अधिकारियों पर लगाया। घंटों जाम के बाद प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के समझाने के बाद चालकों का गुस्सा समाप्त हुआ और चालकों ने हाइवे का जाम समाप्त किया। जिसके बाद हाइवे पर वाहनों का परिचालन दोबारा प्रारंभ हो सका।