सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी से भोरे में गरमाया माहौल

भोरे में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सोशल मीडिया पर की गई इस हरकत से आक्रोशित ग्रामीणो की शिकायत के बाद सजग हुए प्रशासन ने मामले को लेकर सतर्कता शुरू कर दी है। ग्रामीणों शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने चिन्हित युवक की तलाश शुरू करने के साथ ही इस तरह के अन्य सोशल साइट की निगरानी रखनी शुरू कर दी है। हालांकि फिलहाल ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने मामले में हरसंभव कार्रवाई के प्रति आश्वस्त करते हुए संयम बनाए रखने की अपील की है।
बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के लामीचौर बाजार के युवकों द्वारा लामीचौर नाम से एक व्हाट्सअप ग्रुप चलाया जा रहा था। जिसमें शामिल लामीचौर निवासी एक युवक ने नवरात्र के पहले ही दिन देवी दुर्गा पर अश्लील टिप्पणी कर दी। देखते ही देखते यह मामला स्थानीय लोगों सहित पूरे इलाके में फैल गया। कुछ आक्रोशित युवकों ने पहले तो टिप्पणी करने वाले युवक की तलाश की। लेकिन स्थानीय लोगों की ही सुझबुझ से मामले को शांत करा कर भोरे पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई। जिसमें यह आरोप लगाया गया कि देवी दुर्गा पर की गई इस टिप्पणी से इलाके में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ सकता है। इस मामले में लामीचौर निवासी विकास कुमार राम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। इसके साथ ही लामीचौर बाजार में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

Ads:






Ads Enquiry