बरौली थाना क्षेत्र के महम्मदपुर निर्मल टोला गांव में कुछ लोगों ने डाक बांटने के लिए पहुंचे डाकपाल संजय कुमार सिंह तथा उनके बाइक चालक की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान हमलावरों ने डाकपाल के पोस्टल बैग तथा बीस हजार रुपये नकदी भी छीन ली। घटना को लेकर थाने में सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
जानकारी के अनुसार बरौली थाना क्षेत्र के महम्मदपुर निर्मल टोला गांव के निवासी तथा डाकपाल सह डाक वितरक के पद पर तैनात संजय कुमार सिंह निर्मल टोला गांव के अपने बाइक चालक राजू यादव के साथ डाक वितरण करने के लिए पहुंचे। इसी बीच गांव के इब्राहिम मियां ने उसने अपने एटीएम कार्ड के संबंध में पूछताछ की। बताया जाता है कि एटीएम कार्ड काफी समय बीतने के बाद भी नहीं आने को लेकर डाकपाल तथा इब्राहिम मियां के बीच विवाद शुरू हो गया। डाकपाल संजय कुमार सिंह ने घटना को लेकर थाने में दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि विवाद बढ़ने के बाद इब्राहिम मियां तथा उनके समर्थकों ने उनकी जमकर पिटाई कर ली तथा बंधक बना लिया। इस बीच उनके पास मौजूद पोस्टल बैग तथा सुकन्या समृद्धि योजना मद का बीस हजार नकदी छीन लिया। इस संबंध में थाने में इब्राहिम मियां सहित आठ लोगों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की प्राथमिकी दर्ज की गई है। उधर दूसरे पक्ष से मोहम्मद इब्राहिम हुसेन ने डाकपाल संजय कुमार सिंह तथा उनके बाइक चालक राजू यादव सहित पांच लोगों पर मारपीट तथा घर में आग लगाने के आरोप में थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।