एटीएम के समीप चाकूबाजी, हिरासत में लिए गए छह युवक

शहर के थावे रोड स्थित स्टेट बैंक के एटीएम समीप शुक्रवार की देर शाम कुछ युवकों ने एक युवक को घेर कर उस पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल हो दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद युवकों का यह गुट कुछ दूर आगे जाने के बाद एक और युवक पर चाकू से हमला कर उसे भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें से एक युवक की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर सक्रिय हुई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शहर के दरगाह रोड़ तथा फतहा गांव में छापेमारी कर आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लिया। चाकूबाजी के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है कि जादोपुर थाना क्षेत्र के बगहां गांव निवासी रंजीत कुमार शुक्रवार की देर शाम शहर के थावे रोड़ स्थित एसीबीआई के एटीएम से पैसा निकाल कर अपने घर जा रहा था। तभी दो दर्जन युवक वहां पहुंच गए तथा रंजीत कुमार को घेर कर उस पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जाता है कि इस घटना को अंजाम देने के बाद युवाओं का यह गुट कुछ दूर पर नगर थाना क्षेत्र के फतहां गांव निवासी शाकिब नईम उ़र्फ बिट्टू को भी रास्ते में घेरकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे बिट्टू गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन घायल शाकिब नईम उ़र्फ बिट्ट की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। बताया जाता है कि इस घटना की जानकारी मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने शहर के दरगाह मोहल्ले में छापेमारी कर साहेब, रिजवान, समीर आलम को हिरासत में ले लिया। दरगाह मोहल्ले के बाद पुलिस ने फतहा गांव में छापेमारी कर सैफ अली, सद्दाम हुसैन को भी हिरासत में ले लिया। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस संबंध में पूछे जाने पर नगर इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ कर घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस घटना में शामिल अन्य युवकों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

Ads:






Ads Enquiry