गोपालगंज के सांसद जनक राम के मोबाइल पर का कॉल कर उन्हें परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग का सांसद के साथ गाली गलौज भी किया। इसके साथ ही सांसद के फर्जी आइडी पर फेसबुक एकाउंट खोल कर अभद्र टिप्पणी की गई। इस घटना की सांसद ने जिलाधिकारी राहुल कुमार तथा पुलिस अधीक्षक मृत्युंजय कुमार चौधरी को सूचना दे दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। हालांकि इस घटना को लेकर सांसद ने अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है। इस संबंध में सांसद ने बताया कि पिछले दो तीन दिन से उनके मोबाइल पर कॉल कर उन्हें धमकी दी जा रही है। कॉल करने वाले ने उनके साथ जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए अभद्र भाषा कर प्रयोग किया। उनसे कहा कि तुम मुखिया बनने लायक नहीं हो। अनुसूचित जाति आरक्षित सीट के कारण सांसद बन गए। सांसद ने बताया कि इसके साथ ही उनके नाम पर फर्जी आइडी खोल कर फेसबुक पर भी अभद्र टिप्पणी की जा रही है। सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम ज्योति योजना के तहत वे गांवों का विद्युतीकरण का काम चल रहा है। काम के दौरान गरीब लोगों की झोपड़ी कुछ लोग उजाड़ रहे हैं। जिसका मैं विरोध कर रहा हूं। इसी कारण उन्हें धमकी देते हुए उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस घटना की सूचना डीएम तथा पुलिस अधीक्षक को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।