नाला पानी निकासी को ले मारपीट, दस लोग घायल

गोपालपुर थाना क्षेत्र के खजुरी गांव में नाला का पानी निकाले जाने को लेकर दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। इस बीच दोनों ओर से हुई मारपीट में दस लोग घायल हो गए। घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार खजुरी गांव की तैमुल नेशा नाला का पानी निकाल रही थी। इसी बीच पड़ोसी अखिलेश्वर बैठा तथा उनके परिवार के लोग उनसे उलझ गए। गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद कुछ ही देर में मारपीट में तब्दील हो गया। इस बीच दोनों ही ओर से हुई मारपीट में एक पक्ष से तैमुल नेशा, जुबैदा खातून, हुस्नबानो खातून, मसरूफ अली तथा मकबुल्लाह अली एवं दूसरे पक्ष से गीता देवी, किसमती देवी, कुंती देवी तथा अंशुमान बैठा सहित पांच लोग घायल हो गए। सभी घायल लोगों को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संबंध में दोनों पक्ष के घायल लोगों के बयान पर एक दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस घटना में किसी भी पक्ष से गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

Ads:






Ads Enquiry