मीरगंज नगर के जयप्रकाश चौक के समीप स्थित एक आरा मिल से चोरों ने दो लाख कीमत की लकड़ी पर अपना हाथ साफ कर दिया। चोर ट्रैक्टर-ट्राली पर लाद कर लकड़ी चुरा ले गए। शुक्रवार की सुबह इस चोरी की जानकारी होने पर आरा मिल मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि मीरगंज नगर के जयप्रकाश चौक के समीप राजाराम गुप्ता की आरा मिल है। बुधवार की देर शाम मिल मालिक तथा यहां काम करने वाले मजदूर मिल गेट पर ताला बंद कर अपने घर सोने चले गए। इस बीच रात में ट्रैक्टर-ट्राली लेकर पहुंचे चोर आरा मिल गेट पर लगे ताला तोड़ दिया तथा दो लाख कीमत की लकड़ी ट्रैक्टर ट्राली पर लाद कर फरार हो गए। बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह मिल पर आने पर मिल मालिक को इस चोरी की जानकारी हुई। मिल मालिक के आवेदन पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।